Hardik Pandya Troubles Increased: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान करने वाला है। अगले 2-3 दिनों के भीतर भारतीय टीम का स्क्वाड जारी किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम सेलेक्टर के बीच मीटिंग भी हुई है। इस सेलेक्शन में फैंस की नजर इस बात पर टिकी है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जाता है, या फिर नहीं। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम के ऐलान से पहले कप्तान और टीम सेलेक्टर को हार्दिक को लेकर यह सलाह दी है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘संजू को नहीं चुना गया तो भारत की हार होगी..’ अंपायर ने सेलेक्टर्स को चेताया
टीम से कट सकता है हार्दिक का पत्ता
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर टीम सेलेक्टर और कप्तान को जो सलाह दी है, इससे हार्दिक की मुश्किलें बढ़ सकती है। अगर सेलेक्टर और कप्तान पूर्व दिग्गज की सलाह को मानते हैं, तो हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम से उस खिलाड़ी का ही पत्ता कट जाएगा, जिसे बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए उपकप्तान बनाया था। चलिए आपको बताते हैं पूर्व दिग्गज ने ऐसी क्या सलाह दे दी है, जिससे हार्दिक की मुश्किलें बढ़ सकती है।
इस वीडियो में देखें पूर्व दिग्गज ने क्या सलाह दी है…