TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: सोलापुर के इस गांव में EVM पर बवाल, प्रशासन ने लिया ये एक्शन

Solapur Village EVM Row: सोलापुर के गांव मार्करवाड़ी में EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने पेपर बैलेट से वोट डालने की तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने एक्शन ले लिया।

EVM Microcontroller Verification
Solapur Village EVM Row: महाराष्ट्र चुनाव के बाद EVM पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष ने हेराफेरी का सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की। हालांकि चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है। इस बीच सोलापुर का एक गांव मार्करवाड़ी चर्चा में है। जहां ग्रामीणों ने EVM पर सवाल उठाते हुए बैलेट पेपर से दोबारा चुनाव कराने की तैयारी कर ली। हालांकि, प्रशासन ने इसे गैरकानूनी बताते हुए सख्ती की और कर्फ्यू लगा दिया। जिसके चलते वोटिंग को रद्द कर दिया गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ये चुनाव कराने की तैयारी की थी। ये भी पढ़ें: सैयद शुजा कौन? जिसने विदेश में बैठकर किया EVM हैक करने का दावा; मुंबई में दर्ज हुआ केस उनका कहना था कि वे एमवीए समर्थक हैं और उन्होंने मालशिरस विधानसभा सीट पर NCP (शरद पवार) कैंडिडेट उत्तमराव जानकर कोको ही वोट दिया था, लेकिन यहां से BJP के राम सातपुते की जीत हुई। जिससे उन्हें गड़बड़ी की आशंका है। गांव वालों का कहना था कि गांव में 2000 वोटर्स थे, लेकिन 1900 वोटरों ने ही वोट डाला था। ऐसे में 1900 से ज्यादा वोट कैसे संभव हैं। पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें... ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के नतीजों को चुनौती, सोलापुर में आज बैलेट पेपर से ‘अनौपचारिक मतदान’


Topics:

---विज्ञापन---