TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Mumbai में Gauri Khan ने खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, Shah Rukh Khan दिखे पार्टी से गायब

Gauri Khan New Restaurant Torii Launch: शाहरुख खान की वाइफ ने अपना पहला रेस्टोरेंट खोल लिया है। इसकी लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शानदार एंट्री ली।

गौरी खान ने खोला अपना पहला रेस्टोरेंट
Gauri Khan New Restaurant Torii Launch: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपना पहला रेस्टोरेंट खोल लिया है। गौरी ने इसका नाम 'तोरी' रखा है और ये मुंबई में है। हाल ही में उन्होंने अपने इस पहले रेस्टोरेंट की लॉन्च की पार्टी रखी थी। जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा। गौरी खान की इस दावत में बी-टाउन की सभी बड़ी हस्तियां शामिल होने पहुंची थीं। करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस लॉन्च पार्टी में स्वैग वाली एंट्री ली। तो सुजैन खान (Sussanne Khan) भी हॉट अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) संग इस पार्टी का हिस्सा बनीं। गौरी की गर्ल गैंग माहीप कपूर, सीमा सजदेह, भावना पांडे और नीलम कोठारी भी यहां पोज देते हुए नजर आईं। यह भी पढ़ें: Dalljiet Kaur ने पहले हटाई तस्वीरें, अब कर दिया पति को Instagram से अनफॉलो? गौरी की दावत से गायब हुए किंग खान हालांकि, गौरी खान के इस स्पेशल डे पर उनके पति शाहरुख खान गायब दिखे। वो 'तोरी' (Torii) की लॉन्च पार्टी के वक्त अपनी मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। अब एयरपोर्ट से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, गौरी का अपनी इस पार्टी में स्टाइल सबसे शानदार दिखा। उन्होंने ब्लू शिमरी टॉप के साथ ब्लैक ट्राउज़र्स पहने थे और डायमंड नेकलेस के साथ अपना लुक कम्पलीट किया। बात अगर उनके रेस्टोरेंट की करें तो इसे गोल्डन लाइटिंग से रॉयल लुक दिया गया है और पेड़ पौधों की मदद से इसे और भी खूबसूरत बनाया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.