Salman Khan Marriage Proposal: बॉलीवुड में जब शादी की बात होती है, तो कुंवारे लोगों में सलमान खान का नाम जरूर सामने आता है। इस बीच अब एक बार फिर सलमान खान की शादी को लेकर चर्चा जोरों पर है। 58 साल के सलमान खान के लिए शादी का प्रपोजल आया है। दरअसल ये रिश्ता तब आया जब सलमान अबू धाबी में IIFA अवॉर्ड्स में शामिल हुए थे। इस मौके पर एक महिला पत्रकार ने सलमान को शादी का ऑफर दिया। इसका जवाब सलमान खान ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में दिया। बता दें, इससे पहले भी कई बार सलमान खान से पूछा गया है कि वो शादी कब करेंगे। इस सवाल का जवाब सलमान हर बार अलग-अलग अंदाज में देते हैं।
---विज्ञापन---