TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Video: JDU का मतलब ‘जहां दारु अनलिमिटेड’, RJD ने नीतीश की पार्टी पर कसा तंज

Shakti Singh Yadav on JDU: बिहार में शराब को लेकर RJD ने JDU पर तंज कसा है। RJD नेता शक्ति सिंह यादव का कहना है कि JDU का नाम जहां दारु अनलिमिटेड होने चाहिए।

Shakti Singh Yadav on JDU: बिहार में दारु पर लगा प्रतिबंध किसी से छिपा नहीं है। सरकार की पहल और प्रशासन की जद्दोजहद के बावजूद बिहार में आए दिन शराब से जुड़े कांड सामने आते हैं। इसी बीच विपक्षी दल यानी RJD ने शराब को लेकर सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। यही नहीं RJD ने नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) की फुल फॉर्म ही बदलकर रख दी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता शक्ति सिंह यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शक्ति सिंह यादव JDU की फुल फॉर्म बताते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि शराब पूरे बिहार में खुलेआम मिलती है। बिहार के सभी घरों में शराब हमेशा मौजूद रहती है। ऐसे में JDU का नाम बदलकर 'जहां दारु अनलिमिटेड' कर देना चाहिए। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि J का मतलब जहां, D का मतलब दारु और U का मतलब अनलिमिटेड होना चाहिए। शक्ति सिंह यादव का पूरा बयान सुनने के लिए देखें यह वीडियो...


Topics:

---विज्ञापन---