TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Kokila Ben का हाथ थामे मंदिर गईं Radhika Merchant, अंबानी बहू के संस्कारों पर दुनिया भी फिदा

Radhika Merchant Kokila Ben Ambani: राधिका मर्चेंट एक बार फिर पूरी दुनिया का दिल जीतने में कामयाब हो गई हैं। उन्होंने अपनी संस्कारी इमेज से एक बार फिर न सिर्फ अंबानी परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि सभा का अटेंशन भी लूट लिया है। इस बार राधिका मर्चेंट ने अपनी दादी सास के साथ स्पेशल केमिस्ट्री दिखाई है।

राधिका मर्चेंट का दादी सास के साथ दिखा खास बॉन्ड
Radhika Merchant Kokila Ben Ambani: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) पूरी दुनिया में मशहूर हो गई हैं। उनके संस्कारों की चर्चा अब हर तरफ चल रही है। हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें राधिका अपनी दादी सास के साथ मंदिर पहुंची थीं। राधिका मर्चेंट को कोकिलाबेन अंबानी (Kokila Ben Ambani) के साथ गुजरात में चोरवाड़ी माता मंदिर में देखा गया। इस दौरान राधिका को अपनी दादी सास का हाथ पकड़े हुए देख फैंस भी इम्प्रेस हो गए। ऐसे में राधिका के ट्रेडिशनल लुक से लेकर उनकी दादी का ख्याल रखने तक सब चर्चा में रहा। इन्हें साथ में देखकर ऐसा लग रहा है जैसे शादी से पहले ही राधिका पूरे अंबानी परिवार को अपना मान चुकी हैं और वो सबका ध्यान बड़े ही प्यार से रख रही हैं। राधिका मर्चेंट को सारी परम्पराएं निभाते हुए देख अब लोग कह रहे हैं कि राधिका कितनी संस्कारी हैं और अंबानी परिवार की परम्पराओं को आगे बढ़ाएंगी।


Topics:

---विज्ञापन---