Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कैसा दिखता है Pankaj Tripathi के सपनों का आशियाना? मोहब्बत का मिला साथ तो खड़ी की करोड़ों की प्रॉपर्टी

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी ने अपने प्यार के सहारे मुंबई में अपनी जगह बनाई है। साथ ही सपनों का आशियाना भी खड़ा किया है। मुंबई में उनका घर उनकी पर्सनालिटी की झलक दिखाता है।

पंकज त्रिपाठी के घर में दिखती है उनकी सादगी की झलक। (Photo Credit- Instagram)

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर पंकज त्रिपाठी का आज फेक बर्थडे है। लोग उन्हें विश कर रहे हैं और उनके बारे में खूब बातें कर रहे हैं। जब भी बात पंकज त्रिपाठी की पर्सनल लाइफ की होती है, तो उनकी लव स्टोरी और आलीशान लाइफ का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। महज 42,000 रुपये लेकर पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ मुंबई आए थे और आज वो करोड़ों के मालिक हैं। मड आइलैंड में उनका आलीशान बंगला है, जहां वो बीवी-बच्चों के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रहे हैं। लेकिन ये महंगी प्रॉपर्टी को खड़ा करने से पहले पंकज त्रिपाठी ने खूब स्ट्रगल किया है।

संघर्षों के दिनों में बीवी ने पंकज त्रिपाठी का खूब साथ दिया था। इसी कारण एक छोटे से गांव के साधारण लड़के ने मुंबई जैसे शहर में अपना घर खड़ा कर लिया। आपको बता दें, पंकज त्रिपाठी के घर में उनकी पर्सनालिटी की झलक दिखाई देती है। उनके घर का नाम 'रूपकथा' है, जो उनकी सिंपल पर्सनालिटी की तरह ही बेहद सिंपल है। इसका इंटीरियर बिल्कुल सादा है। उनके घर में हवादार सफेद दीवारें हैं। लिविंग रूम में मिट्टी और लकड़ी के फर्नीचर दिखाई देंगे। समुद्र के सामने उनकी बालकनी है, जो घर की शोभा और भी बढ़ा देती है। घर के चारों तरफ एक हराभरा लॉन है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---