TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: पंचग्रही और षडाष्टक योग का इस राशि पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव, सेहत-संबंध होंगे कमजोर!

अप्रैल माह में मकर राशि के जातकों के ऊपर पंचग्रही और षडाष्टक योग का अशुभ प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें कुछ मामलों में विशेष सावधान रहना होगा। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं 30 अप्रैल 2025 तक मकर राशि के लोग किन-किन चीजों के कारण परेशान रहेंगे।

30 अप्रैल तक इन मामलों में रहें सतर्क!
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जब भी एक तय समय के बाद नवग्रह गोचर करते हैं, तो शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है। अशुभ योग के कारण जहां कुछ लोगों को नुकसान होता है, वहीं दूसरी तरफ शुभ योग के कारण जातकों के जीवन में खुशियां बढ़ती हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, अप्रैल माह में मकर राशि के जातकों की कुंडली में पराक्रम के स्थान पर पंचग्रही योग का प्रभाव पड़ रहा है। जबकि व्यय भाव के स्वामी गुरु अपने भाव में षडाष्टक योग बना रहे हैं, जो इनके लिए शुभ नहीं है। इसलिए मकर राशि के जातकों को इस महीने कुछ मामलों में बेहद सावधान रहना होगा। खासकर किसी के कहने पर जरूरत से ज्यादा खर्च न करें। अपने बजट को ध्यान में रखकर ही खर्च करें। इसके अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन में भी सावधान रहना होगा। किसी भी तरह का जोखिमपूर्ण निवेश न करें। कारोबारियों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा। किसी से भी झगड़ा न करें। इसके अलावा परिवार में भी दिक्कतें आ सकती हैं। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। भाई-बहनों से रिश्ते कमजोर हो सकते हैं। पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि आने वाले दिनों में मकर राशि के जातकों के शरीर में आलस बढ़ेगा। गला और कान में तकलीफ हो सकती है। यदि आप जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में मकर राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा या नहीं तो इसके लिए ये वीडियो देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Vaishakh Amavasya 2025: 27 या 28 अप्रैल, कब है वैशाख अमावस्या? जानें तिथि और श्री हरि विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है


Topics:

---विज्ञापन---