TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के ‘मलिंगा’ ने किया चमत्कार! आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन बचाकर पलटी हारी हुई बाजी

Zaman Khan Last Over Miracle: बिग बैश लीग 2025-26 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान का तूफान आया. वो लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाजी एक्शन के कारण चर्चा का विषय बने हैं. अब उन्होंने ब्रिस्बेन हीट के लिए हारी हुई बाजी पलट दी और अहम मैच में टीम को बड़ी जीत दिलाई. आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे और इसे डिफेंड करना मुश्किल था लेकिन जमान ने चमत्कार किया.

जमान ने किया चमत्कार!

Zaman Khan Last Over Miracle: बिग बैश लीग में पाकिस्तान के गेंदबाज जमान खान धमाल मचा रहे हैं. ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच BBL में धमाकेदार मैच हुआ. इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने 160 रन बनाए. होबार्ट के लिए रन चेज आसानी नहीं रही और मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. पाकिस्तान के मलिंगा कहे जाने वाले जमान खान ने ब्रिस्बेन के लिए कमाल कर दिया. दरअसल, उन्हें आखिरी ओवर में 6 रन बचाने थे और किसी को उम्मीद नहीं थी कि यहां से ब्रिस्बेन हीट की जीत होगी लेकिन उन्होंने चीजें पलट दी.

जमान खान ने पलटी हारी हुई बाजी

जमान खान के हाथ में गेंद थी और सामने होबार्ट हरिकेन्स के निखिल चौधरी और नाथन एलिस मौजूद थे. जमान की पहली गेंद डॉट गई, वहीं दूसरी गेंद पर सिर्फ एक रन गया. खान ने अगली दो गेंद निखिल को डॉट फेंक दी. 2 गेंदों में 5 रन की जरूरत थी. निखिल ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधा लॉन्ग ऑन के हाथ में चली गई. आखिरी गेंद पर जमान ने मात्र 1 रन दिया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने चमत्कार करते हुए हारी हुई बाजी पलट दी और जीत दर्ज की. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह के बाद गुजरात से आया नया ‘तूफान’, पहले U19 वर्ल्ड कप मैच में टीम इंडिया के लिए 5 विकेट लेकर मचाई धूम

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---