Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ता अपराध नीतीश सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार की बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर लगातार किरकिरी भी हो रही है। बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार सीएम बने हैं गृह विभाग उनके पास है। ऐसे में ये उनकी जिम्मेदारी है कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था को वे संभाले। उन्होंने शिकायती लहजे में कहा कि कभी भी नीतीश कुमार किसी घटना के बाद उस जगह पर नहीं पहुंचे। ऐसा क्यों हो रहा है जबकि वे स्वयं गृह मंत्री भी हैं। ऐसे में ये उनके नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है।
बता दें कि बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर विपक्ष भी लगातार हमलावर है। तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वे कह रहे हैं कि असली जंगलराज तो अब आया है। वीडियो के जरिए उनकी पूरी बात…