Team India: बीसीसीआई गौतम गंभीर की अगुवाई वाले भारतीय मेंस टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए चेहरे को शामिल करने की तैयारी में है। इसका मकसद गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने पर है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की चाहत सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने की है।
रिपोर्ट के अनुसार कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिसमें घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल भारतीय कोचिंग स्टाफ में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्कल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (असिस्टेंट), रेयान टेन डोशेट (असिस्टेंट कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।