Murrah Breed Buffalo: आपने हज़ारों और लाखों के भैंसे तो सुने होंगे पर क्या आपने कभी 14 करोड़ का भैंसा सुना है? दरअसल, कुछ साल पहले राजस्थान के पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में 14 करोड़ का भैंसा पहुंचा। यह भैंसा 13 सौ किलो वजन का है जिसकी उम्र लगभग साढ़े छह साल का है। यह मुर्रा नस्ल का है जिसका नाम भीम है। इसके मालिक के बेटे अरविन्द ने बताया कि भीमकाय भैंसे के रखरखाव और खुराक पर हर महीने डेढ़ लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। भीम नाम के इस भैंसे को हर रोज़ एक किलो घी, 25 लीटर दूध, दो सौ ग्राम शहद, आधा किलो मक्खन, एक किलो काजू-बादाम, आदि खिलाया जाता है। यहां जानिए इस भीमकाय भैंसे से जुड़ी बाकी जानकारी।
---विज्ञापन---
कभी देखा है 14 करोड़ का भैंसा, जो एक महीने में खाता है लाखों रुपये की खुराक
Expensive Buffalo: राजस्थान के पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में 14 करोड़ का भैंसा पहुंचा। इस भैंसे को हर रोज़ एक किलो घी, 25 लीटर दूध, आदि खिलाया जाता है।
---विज्ञापन---
First published on: Feb 16, 2024 11:22 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें