टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर शायराना अंदाज में निशाना साधा है। उन्होंने छोटे व्यवसायों और श्रमिकों की कीमत पर क्रोनी पूंजीपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया और दावा किया कि केंद्र की कर नीतियां चुनिंदा कॉर्पोरेट हितों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं। वहीं, वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बोलते हुए कहा कि सरकार ने व्यापक अर्थव्यवस्था की जरूरतों की उपेक्षा करते हुए कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष नियम बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी कर नियम विश्वकर्मा के भारत के लिए लिखे गए हैं और कुबेर के भारत के लिए नहीं। लेकिन जब बात क्रोनी कैपिटलिस्ट की आती है, तो खास नियम होते हैं। इसके अलावा महाकुंभ मेले, चुनाव आयोग समेत निगरानी शक्तियों का इस्तेमाल करने को लेकर क्या-क्या कहा, देखिए इस वीडियो में…
ये भी पढ़ें- कमाई के मामले में कौन सी पार्टी आगे? लोकसभा चुनाव के बाद के आंकड़ों ने चौंकाया