TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Mahira Khan ही नहीं ये हसीनाएं भी प्रेग्नेंट, लिस्ट में कई बड़े नाम

These Actresses Become Mother This Year: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ही नहीं बी-टाउन की हसीनाएं भी इस साल मां बनने वाली है।

These Actresses Become Mother This Year, Image Credit- Google
These Actresses Become Mother This Year: इस साल जहां शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन हीरोइन और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान मां बनने वाली है, तो वहीं बी-टाउन में भी इस साल कई किलकारियां गूजेंगी। जी हां, महिरा खान को लेकर खबरें हैं कि वो मां बनने वाली हैं। यह भी पढ़ें- Valentine Day से पहले ही धड़ाम से गिरी TBMAUJ, बस इतने करोड़ में सिमटी फिल्म की कमाई

बी-टाउन में जल्द गूजेंगी किलकारियां

हालांकि अभी तक इस पर एक्ट्रेस ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि बी-टाउन में कई हसीनाओं के मां बनने की खबरें हैं। इस लिस्ट में यामी गौतम, अनुष्का शर्मा और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। जल्द ही फैंस को इन सेलेब्स की तरफ से गुड न्यूज मिलेगी। वहीं, फैंस को भी बेसब्री से इस गुड़ न्यूज का इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---