IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक समय काफी पीछे थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपने 2 अहम बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन 0 पर आउट हुए थे। इसके बाद भारत के 4 बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया। तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल ने 188 रनों की साझेदारी निभाई, इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 201 रनों की साझेदारी निभाकर तहलका मचा दिया। राहुल ने 90 रन बनाए, जबकि गिल ने 103 रनों का योगदान दिया। वहीं रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 और सुंदर ने 107 रनों की पारी खेलकर मैच ड्रॉ करा दिया। भारत की दूसरी पारी के शुरुआती समय में ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को एक पारी से जीत लेगा। लेकिन भारत के 4 खिलाड़ी दीवार की तरह खड़े हो गए। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Wednesday, 17 September, 2025
---विज्ञापन---
IND vs ENG 4th Test: भारत ने ऐसे बजाई इंग्लैंड की ‘बैंड’, इन खिलड़ियों ने छुड़ा दिए अंग्रेजों के पसीने
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। भारत की ओर से 4 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की बैंड बजा दी।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
First published on: Jul 28, 2025 06:30 AM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें