IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से केकेआर को सिर्फ 3 में जीत नसीब हुई है। वहीं, 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है, तो एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है। स्टार प्लेयर्स से सजा केकेआर का ना तो बैटिंग ऑर्डर चला है और ना ही गेंदबाज उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। टीम के जिन छह खिलाड़ियों को इस सीजन का सुपरस्टार माना जा रहा था वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
23.75 करोड़ में बिकने वाले वेंकटेश अय्यर 9 मैचों में सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। सुनील नरेन को टीम ने 12 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। 12 करोड़ में रिटेन हुए आंद्रे रसेल के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। रसेल 9 मैचों में सिर्फ 55 रन बना सके हैं और उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।