TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Video: सिद्धार्थ से पहले इस शख्स संग जुड़ा था नाम, कपूर खानदान की बहू बनने से चूक गईं एक्ट्रेस

Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी को कपूर फैमिली का हिस्सा बनने का मौका मिला था। हालांकि, वो बॉयफ्रेंड से मिले धोखे का शिकार हो गईं और उनका दिल बुरी तरह से टूट गया था।

कियारा आडवाणी को कपूर खानदान के लाडले से धोखा मिल चुका है। (Photo Credit- Instagram)

Kiara Advani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को आज लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी के रूप में जानते हैं। लेकिन एक वक्त था जब कियारा का नाम कपूर खानदान के लाडले के साथ जोड़ा जाता था। एक्ट्रेस ने कपूर फैमिली के एक मेंबर को 2 साल तक डेट भी किया है। दरअसल, डेब्यू के बाद कियारा का अफेयर अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह के साथ चला था। मोहित और कियारा ने फिल्म 'फगली' में साथ काम किया था और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थीं। इसके बाद 2 साल तक ये दोनों सीरियस रिलेशनशिप में रहे।

हालांकि, बाद में मोहित ने कियारा को चीट कर दिया। इसी के कारण दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। कियारा का ना सिर्फ दिल टूटा, बल्कि उन्हें पार्टी में भी बेइज्जती का सामना करना पड़ा था। बताया जाता है कि कियारा को इस हार्ट ब्रेक के बाद करण की पार्टी में भी उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने खूब जलील किया था। मोहित मारवाह ने इस पार्टी में ना सिर्फ कियारा को इग्नोर किया, बल्कि उन्हें जलाने के लिए किसी और के साथ भी टाइम स्पेंड किया था।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---