TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Video: 01 अगस्त से पहले इन बर्थडेट वालों को होगा धन लाभ, प्रेमी से पक्की भी हो सकती है शादी

Mulank 7 Ka Bhavishyafal: जुलाई का महीना चल रहा है, जिसके समाप्त होने से पहले कुछ बर्थडेट वालों को धन लाभ होगा। चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश से जानते हैं ये महीना किन-किन लोगों के लिए आर्थिक और मानसिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है।

Mulank 7 Ka Bhavishyafal 2025: नाम के पहले अक्षर और राशि के अलावा बर्थडेट से भी व्यक्ति को अपने भविष्यफल के बारे में पता चलता है। शास्त्रों में बर्थडेट को ही मूलांक कहा जाता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 16, 7 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है। मूलांक 7 के लोगों का स्वाभाव जिज्ञासु होता है। इन्हें नई-नई चीजों के बारे में जानना बहुत अच्छा रहता है। इसके अलावा इन लोगों की धर्म-कर्म में भी अच्छी-खासी रुचि होती है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 7 वालों के लिए जुलाई का महीना कई मामलों में अच्छा रहने वाला है। जहां कुछ लोगों की ग्रोथ होगी तो कई मानसिक रूप से अच्छा महसूस करेंगे। इसके अलावा कुछ लोगों का मान-सम्मान बढ़ेगा और धन लाभ होगा। जो लोग किसी दोस्त से प्यार करते हैं, उनकी अपने प्रेमी से शादी तय हो सकती है। अगर आप जानना चाहते हैं कि 01 अगस्त 2025 से पहले मूलांक 7 वालों के लिए निवेश करना अच्छा रहेगा या नहीं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें। ये भी पढ़ें- Love Rashifal: सूर्य गोचर का बुधवार को मेष से लेकर मीन राशिवालों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें राशिफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---