Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Video: इजराइल पर अबतक बरसे 26000 रॉकेट, नया प्लान क्या? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ

Israel Hezbollah War : हमास के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध जारी है। इस वक्त हिजबुल्लाह के साथ अन्य देश भी इजाराइल पर हमला कर रहे हैं, जिससे तनाव काफी बढ़ गया है।

Israel Hezbollah War
Israel Hezbollah War : हमास के साथ 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध से लेकर अबतक इजराइल पर 26 हजार मिसाइल, ड्रोन और रॉकेट दागे गए हैं। हमास, लेबनान, सीरिया, यमन, ईरान समेत मल्टीपल फ्रंट से ये हमले किए गए हैं। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने नए चीफ का ऐलान किया। डिप्टी लीडर नईम कासिम को हिजबुल्लाह की कमान सौंपी गई। वहीं, इजराइल ने यूनाइटेड नेशंस रिलीफ एंड वर्क एजेंसी फॉर पैलेस्टाइन रिफ्यूजीज (UNRWA) पर प्रतिबंध लगा दिया। इजराइल पर बरसे 26000 रॉकेट, नया प्लान क्या? कौन है हिजबुल्लाह का नया चीफ? UNRWA बैन क्यों, यूएस क्यों खिलाफ? ईरान ने कैसे बढ़ाई 200 प्रतिशत ताकत? इजराइल के नए हमलों से कितनी तबाही? 5 पॉइंट में समझें सबकुछ।


Topics:

---विज्ञापन---