Israel Hamas Ceasefire Update : पिछले 15 महीने से इजराइल और हमास के बीच चले रहे युद्ध पर विराम लग सकता है। इसे लेकर इजराइल सरकार ने शनिवार को हमास के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी, जो 18 जनवरी से लागू होगा। इस समझौते के तहत अब दोनों देशों के बीच जंग नहीं होगी और बंधक रिहा होंगे। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इजरायली कैबिनेट ने समझौते को हरी झंडी दे दी है, जिसमें छह सप्ताह के युद्धविराम की बात कही गई है। बंधकों और कैदियों को रिहा करने के उद्देश्य से यह समझौता किया गया है। कतर और अमेरिका ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई।