IPL 2025 DC vs RR: आईपीएल 2025 में बीती रात राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला था, जहां दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली थी। हालांकि अगर ध्रुव जुरेल एक गलती न करते तो शायद मैच में सुपर ओवर की नौबत न आती। दरअसल आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 2 रन चाहिए थे लेकिन 2 रन लेते वक्त ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए थे, अगर जुरेल थोड़ी हिम्मत और दिखाते तो शायद क्रीज तक पहुंच जाते और मैच में सुपर ओवर की नौबत नहीं आती।
सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए थे, जिसको दिल्ली कैपिटल्स ने 4 गेंदों पर ही हासिल कर लिया था। आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….