TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम 

IND A vs PAK A: एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर एक विवादित कैच ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. भारतीय फैंस का मानना है कि नेहाल वढेरा और नमन धीर ने साथ मिलकर कैच पकड़ लिया, लेकिन उसके बाद भी अंपायर ने नॉट आउट दिया. फैंस इस विवाद के कारण आईसीसी का नियम जानना चाहते हैं. 

india vs pak a catch controversy

IND A vs PAK A: इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच 16 नवंबर को एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में महामुकाबला खेला गया. जहां पर एक विवादित कैच ने चर्चा बटोर ली. मैच खत्म होने के बाद कई घंटों बाद भी इस कैच का जिक्र हो रहा है. फैंस जानना चाहते हैं कि क्यों नेहाल वढेरा और नमन धीर के साथ मिलकर कैच पकड़ने के बाद भी अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया. आईसीसी के बदले हुए नियम के कारण पाकिस्तानी बल्लेबाज बच गया. 

क्या अंपायर ने लिया था गलत फैसला? 

पाकिस्तान की पारी के 10वें ओवर में जब माज सदाकत बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय उन्होंने सुयश शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेला. गेंद को बाउंड्री लाइन पर नेहाल वढेरा ने कैच किया और दूसरी तरफ फेंका, गेंद को उसके बाद नमन धीर ने पकड़ लिया. हालांकि उसके बाद भी अंपायर ने नॉट आउट दे दिया. दरअसल आईसीसी के नए नियम के अनुसार जब कैच पकड़ा जाए तो दोनों ही फील्डर बाउंड्री लाइन के बाहर होने चाहिए. जोकि इस कैच के दौरान नहीं था. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana Marriage: क्या रोहित-विराट होंगे स्मृति मंधाना की शादी में शामिल? वर्ल्ड कप विनिंग टीम भी आएगी नजर

---विज्ञापन---

इस नियम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गौतम गंभीर पर ‘भड़के’ सौरव गांगुली, इस खिलाड़ी की कर डाली वकालत


Topics:

---विज्ञापन---