India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। हालांकि बारिश ने मैच का मजा पूरी तरह किरकिरा कर दिया, जिसकी वजह से पहला सेशन पूरी तरह धुल गया। मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश की वजह से पहले दिन का पूरा खेल रद्द हो सकता है। इस पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास बड़ी जिम्मेदारी है।
दरअसल भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाएं बरकरार रखने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी ही होगी। टीम अगर ऐसा कर पाती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे। रोहित के पास दूसरी जिम्मेदारी यह है कि वो न्यूजीलैंड टीम को जीत से दूर रखें। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी टेस्ट मैच 1988 में जीता था। इस तरह से न्यूजीलैंड 36 साल से भारत में टेस्ट मैच जीतने की कोशिश कर रहा है।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज