TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IND vs ENG: सरफराज से अंग्रेजों ने की लड़ाई; पर नहीं थमा खान का बल्ला, कोहली से भी निकले आगे

India vs England Sarfaraz Yadav Dharamshala Test: सरफराज खान ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 60 गेंद खेलकर 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए। मार्क वुड, बेन स्टोक्स समेत कई अंग्रेज खिलाड़ियों ने उन्हें भड़काने की कोशिश भी की। वहीं उनके विकेट के बाद गेंदबाज शोएब बशीर ने भी उन्हें चिढ़ाया।

Sarfaraz Khan Fight Mark Wood, Ben Stokes Dharamshala Test
India vs England Sarfaraz Yadav Dharamshala Test: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने डेब्यू के बाद अपने तीसरे टेस्ट मैच में ही खेलते हुए जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। डेब्यू टेस्ट में सरफराज ने 62 और नाबाद 68 रन की पारियां खेली थीं। उसके बाद रांची में फ्लॉप रहने के बाद धर्मशाला में सरफराज ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में सरफराज खान के बल्ले से कई दर्शनीय शॉट निकले। उन्होंने खासतौर से इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले मार्क वुड की जमकर क्लास ली। सरफराज खान का एक रैम्प शॉट, उसके बाद शॉर्ट पिच गेंद पर पुल शॉट काफी चर्चा में रहे। लेकिन अंग्रेज उनकी 60 गेंदों की पारी में लगातार लड़ाई करते दिखे। मार्क वुड सरफराज से भिड़ गए। उसके पहले स्टोक्स ने भी कुछ कहा था। वहीं जो रूट भी कुछ कहते दिख रहे थे। इसके बाद शोएब बशीर ने जब सरफराज का विकेट लिया तो उन्होंने भी जवान निकालते हुए चिढ़ाया। देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट:-


Topics:

---विज्ञापन---