हरियाणा सरकार के ईद की छुट्टी कैंसिल करने के बाद से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। छुट्टी कैंसिल करने का मुद्दा सदन में उठा। जिस पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय का एक ही त्योहार होता है, जिसकी छुट्टी को भी वैकल्पिक छुट्टी में क्यों बदला गया? दरअसल, फाइनेंशियल ईयर का आखिर होने के चलते सीएम नायब सैनी ने छुट्टी कैंसिल की है। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी कहा कि ‘पूरे देश में ईद के दिन की छुट्टी है, लेकिन यहां नहीं, ये गलत है। इस पर सीएम सैनी ने सदन में इसे मुद्दा न बनाने की बात कही।
आफताब अहमद ने उठाए सवाल
आफताब अहमद ने सदन में कहा कि ‘अभी रमजान चल रहे हैं और ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च को है। फाइनेंशियल ईयर एंड के चलते उसको रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे बना दिया गया। उन्होंने कहा कि एक ही त्योहार है, जो पूरे देश में मनाया जाएगा। इतने में सीएम नायब सैनी खड़े होते हैं और बताते हैं कि उन्होंने छुट्टी कैंसिल क्यों की है। वह कहते हैं कि इस पर विचार किया गया है, फाइनेंशियल ईयर का लास्ट है, इसके पहले शनिवार और रविवार को भी छुट्टी है, जिसके बाद फिर 31 तारीख है। सीएम ने आगे कहा कि कई ट्रांजेक्शन लास्ट में ही होते हैं, इसको कोई मुद्दा न बनाएं।
ये भी पढ़ें: Video: राणा सांगा पर ‘संग्राम’! करनी सेना ने दी खुली चुनौती, फिर याद आए आडवाणी के ‘जिन्ना’









