टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो के बाद चर्चा में आ गए हैं। अब इस कपल ने मुंबई में एक और आलीशान घर खरीद लिया है। खुद दोनों ने फैंस को इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है। 41 साल के टीवी के ‘राम’ की प्रॉपर्टी में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। 2 साल पहले ही कपल ने मुंबई में एक बड़ा शानदार अपार्टमेंट खरीदा था और अब अपनी कड़ी मेहनत से ये दोनों एक और प्रॉपर्टी के मालिक बन गए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए गुरमीत चौधरी ने पुराने दिनों को याद किया है, जब उनके पास सिर्फ एक सूटकेस था। उसमें उनके और देबिना के कपड़े, सपने और एक-दूसरे का सहारा हुआ करता था। अब इस कपल ने एक सूटकेस से यहां तक का सफर तय कर लिया है। गुरमीत का कहना है कि ये सब सिर्फ उनकी गृहलक्ष्मी की वजह से मुमकिन हुआ है। कपल के लिए ये सिर्फ एक माकन नहीं, बल्कि उनका प्यार, मेहनत और फैंस की दुआओं का खूबसूरत तोहफा है।