Exit Poll in Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का कल आखिरी चरण है। कल शाम 6 बजे तक मतदान खत्म हो जाएंगे। इसी के साथ एक्जिट पोल के रुझान भी सामने आने लगेंगे। आम चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी? इसका जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा। मगर एक्जिट पोल काफी हद तक मामले को साफ कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला एक्जिट पोल कब और कहां हुआ था? भारत में एक्जिट पोल की शुरुआत कब हुई थी?
बता दें कि 1936 में अमेरिका ने पहली बार एक्जिट पोल करवाए थे। भारत में 1996 में पहला एक्जिट पोल आया था। दूरदर्शन की पत्रकार नलिनी सिंह ने पहली बार एक्जिट पोल करवाए, जिसमें रुझान बीजेपी के पक्ष में थे और नतीजों में भी बीजेपी ने जीत हासिल की थी। वहीं 1998 में पहली बार प्राइवेट टीवी चैनल के द्वारा एक्जिट पोल के रुझान जारी किए गए थे। इसका लोकसभा चुनाव पर भी काफी असर पड़ा था।