TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एकता कपूर ने पापा के लिए रखी प्री-बर्थडे पार्टी, ‘जंपिंग जैक’ ने यूं सेलिब्रेट किया जन्मदिन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का आज यानी 7 अप्रैल को बर्थडे है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर एक्टर के चाहने वाले तक उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, पापा के बर्थडे के लिए एकता कपूर ने प्री-बर्थडे पार्टी रखी।

Jeetendra, Ekta Kapoor
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र 83 साल के हो गए हैं। एक्टर अपने परिवार के संग अपना इस बार का बर्थडे मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी एक्टर को उनके जन्मदिन की बधाइयां भी दे रहे हैं। वहीं, एकता कपूर भी अपने पिता के बर्थडे को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने अपने पापा को प्री-ब्रथडे पार्टी भी दी है। इसको लेकर एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया है।

एकता कपूर ने शेयर किए फोटोज

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के संग और चाहने वालों के संग फोटो शेयर की है। पोस्ट को शेयर करते हुए एकता ने लिखा कि बर्थडे बॉय और हम। इसके अलावा उन्होंने एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है। बता दें कि अभिनेता जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। हालांकि, वो जितेंद्र के नाम से पॉपुलर हैं। वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए आप दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- जब प्रियंका चोपड़ा को बंदर ने मारा था चांटा, एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया था फनी किस्सा


Topics:

---विज्ञापन---