Former DU Professor Dr Ritu Singh : डीयू की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रितु सिंह फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर पकौड़े तल रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सामने पीएचडी पकौड़े वाली नाम के होर्डिंग से रेहड़ी लगाई। उन्हें देखकर राहगीरों की भीड़ जुट रही है। लोगों ने उनका वीडिया बनाया और सेल्फी ली। डॉ. रितु सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य इस देश का है कि पीएडी करने के बाद पकौड़े तलने पड़ रहे हैं।
डॉ. रितु सिंह ने कहा कि मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएसडी की और मैं उसी के दौलत राम कॉलेज में पढ़ा रही थीं, लेकिन षड्यंत्र के तहत मुझे निकाल दिया गया। हमलोग गरीब के बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि हम दलित समाज से हैं, इसलिए हमारा रोजगार छीन लिया गया। जब मैं शांतिपूर्वक धरना दी रही थीं तो मुझे हिरासत में ले लिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पकौड़े बेचो, इसलिए मैं पकौड़ा तल रही हूं। मैंने अपने स्टॉल पर पीएसडी की डिग्री लगाई है। मैं वहीं अपना स्टॉल लगाया है, जहां से मैंने पढ़ाई लिखाई की है।