धर्मेंद्र ने 2 शादियां की हैं, लेकिन उनकी पहली मोहब्बत फिर भी अधूरी है। प्रकाश कौर और हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र का दिल किसी और हसीना के लिए धड़कता था। वो अपनी पूरी जिंदगी उस अधूरे प्यार को भुला नहीं पाए। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में वो उस लड़की से दूर हो गए थे, जिसके प्यार में वो कभी लट्टू हुआ करते थे। एक बार खुद धर्मेंद्र ने सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में ये खुलासा किया था। इस दौरान एक्टर के आंसू तक छलक आए थे और वो जब वो अपनी अधूरी प्रेम कहानी सुना रहे थे तब उनके बेटे बॉबी देओल भी वहां मौजूद थे।
दरअसल, भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले जब धर्मेंद्र छठी क्लास में थे तो उन्हें एक लड़की पसंद थी। वो लड़की 8वीं क्लास में पढ़ती थी। उसका नाम हमीदा था। धर्मेंद्र ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था- ‘तब में छोटा था और मेरी उम्र मासूम थी। उसके साथ बैठने को जी चाहता था। वो हमारे स्कूल टीचर की बेटी थी। वो मुस्कुराती तो मैं पास चला जाता, वो खामोश रहती मैं सर झुका लेता। वो पूछती कुछ और मैं कह कुछ और जाता था।’