Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Video: चंद्र-बुध समेत ये 4 ग्रह अपनी महादशा में देते हैं चमत्कारी फल, पूरे होने लगते हैं अटके काम

प्रत्येक ग्रह की महादशा की अवधि अलग होती है, जिस दौरान शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव राशियों के ऊपर पड़ता है। आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको उन 4 ग्रहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी महादशा में शुभ फल देते हैं।

किन ग्रहों की महादशा में मिलता है शुभ फल?
ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का उल्लेख किया गया है। हर एक ग्रह की अपनी महादशा अवधि होती है, जिस दौरान जहां कुछ लोगों को लाभ होता है तो कई जातक मानसिक रूप से परेशान भी रहते हैं। लेकिन 9 में से 4 ऐसे ग्रह हैं, जिनकी महादशा में व्यक्ति को लाभ होता है। चंद्र, बुध, गुरु और शुक्र 4 ऐसे ग्रह हैं, जो अपनी महादशा में अच्छा फल देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र को मन, माता, मनोबल और सुख का दाता माना गया है, जबकि बुध देव बुद्धि, त्वचा और कारोबार के कारक हैं। गुरु देव को ज्ञान, शिक्षा, भाग्य, संतान और धर्म आदि का कारक माना जाता है। वहीं शुक्र देव का संबंध प्रेम, धन और सुंदरता आदि से है। जिस भी व्यक्ति के ऊपर इन 4 ग्रहों की कृपा होती है, उन्हें मानसिक शांति, परिवारवालों का साथ, धन और अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है। साथ ही अटके काम भी एक के बाद एक पूरे होने लगते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि अन्य ग्रहों की महादशा में व्यक्ति को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें। ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: आज शनि जयंती पर चंद्र ने किया रोहिणी नक्षत्र में गोचर, बुलंदियों पर होगा इन 3 राशियों की किस्मत का सितारा डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---