IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बाजार सजने लगा है। 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। माना जा रहा कि कुछ युवा खिलाड़ी भी इस बार टीमों की लिस्ट में शामिल हैं। इसके साथ ही कई यंग इंडियन प्लेयर्स के नाम पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम अभिषेक शर्मा का है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक को रिटेन करने के लिए सरनाइजर्स हैदराबाद 11 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और फिर भारतीय टीम की ओर से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे नीतीश रेड्डी पर भी पैसों की बरसात हो सकती है। नीतीश को हैदराबाद रिटेन करने का मन लगभग बना चुकी है। एमएस धोनी के खास हथियार माने जाने वाले तुषार देशपांडे को भी मोटी रकम मिल सकती है। तुषार ने सीएसके की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। हाल ही में टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करने वाले मयंक यादव वो चौथा नाम हो सकते हैं, जिनके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स पानी की तरह पैसा बहा सकती है। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले काव्या मारन का बड़ा फैसला, ट्रेविस हेड समेत इस भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करेगी SRH!