PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मंच शेयर करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। मोदी का विमान पूर्णिया में लैंड करेगा, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए भागलपुर रवाना होंगे। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है। एनडीए में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन चुकी है। इस चुनाव में भी वे सीएम चेहरा होंगे।
बड़ा सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी मंच से उनके नाम का ऐलान करेंगे? बीजेपी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है। ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या बीजेपी मजबूरी में नीतीश कुमार को नहीं छोड़ पा रही या किसी अन्य रणनीति के तहत पार्टी काम कर रही है? इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए देखते हैं न्यूज24 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…