TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन पर करती हैं कौन-सा टोटका? तुलसी का पत्ता खिलाने की बताई वजह

Ankita Lokhande: विक्की जैन को लेकर अंकिता लोखंडे ने खास खुलासा किया है। पति पर अंकिता झूठा पानी और तुलसी का पत्ता खिलाकर एक टोटका करती हैं।

अंकिता लोखंडे ने खोला विक्की जैन को झूठा पानी पिलाने के पीछे का राज। (Photo Credit- Instagram)

Ankita Lokhande: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी पति विक्की जैन से कितना प्यार करती हैं, ये तो अब पूरी दुनिया जानती है। अंकिता के कारण ही विक्की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा बन गए हैं। 'बिग बॉस' से 'लाफ्टर शेफ्स' जैसे बड़े शोज करने वाले विक्की जैन को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। विक्की पर उनकी पत्नी अंकिता एक खास टोटका करती हैं। अंकिता अपने पति को अपना झूठा पानी पिलाती हैं, वो भी एक स्पेशल चीज मिलाकर। अब वो पानी में क्या मिलाती हैं और पति को झूठा पानी पिलाने का क्या कारण है? चलिए जानते हैं।

अंकिता ने खुद रिवील किया है कि वो विक्की को अपना झूठा पानी पीने को देती हैं और उसमे एक तुलसी का पत्ता भी होता है। अंकिता का कहना है कि विक्की को ये तुलसी का पत्ता खाना ही होता है। इसके पीछे अंकिता ने साइंटिफिक कारण बताया है। अंकिता को लगता है कि ये सब करके विक्की की कड़वी जुबान ठीक हो जाएगी और वो अपनी पत्नी से अच्छे से बात करेंगे।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---