Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है। इस बार सभी की नजरें केकेआर पर रहने वाली है, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि केकेआर को पिछले सीजन खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स में नजर आएंगे। ऐसे में केकेआर को इस बार नया कप्तान मिलने वाला है। बता दें कि कप्तानी की रेस में अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे आगे चल रहा है। क्योंकि आईपीएल 2025 के लिए केकेआर टीम में रहाणे से अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। ऐसे में रहाणे को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र और केरल के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा