R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गाबा टेस्ट खत्म होते ही संन्यास लेने वाले अश्विन गुरुवार को भारत लौट आए। भारत पहुंचने पर उनसे उनके फ्यूचर प्लान को लेकर सवाल किया गया, जहां उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता हूं। मुझे लगता है मैं एक खिलाड़ी के तौर पर आगे भी खेलता रहूंगा क्योंकि सिर्फ इंटरनेशनल प्लेयर के तौर पर मेरा सफर खत्म हुआ है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी को पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारा जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहता है। मैं जब सोने जाता था तो उस समय काफी सारी चीजें सोचता हूं कि कैसे विकेट हासिल किए जाएं, रन बनाए जाएं। लेकिन पिछले 2 साल से ऐसा कुछ नहीं हो रहा था, जिससे मुझे यह इशारा मिल गया था कि अब एक अलग रास्ता अपनाना चाहिए। अभी मैंने कोई नया टारगेट नहीं बनाया है और सिर्फ आराम करना चाहता हूं।’
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।