---विज्ञापन---

Utility

Gold Price Today: सावन के पहले सोमवार पर क्या है सोने-चांदी का हाल? जानिए लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: दुनियाभर में ग्लोबल परिस्थितियों के कारण कुछ समय से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सावन का महीना शुरू हो चुका है और आगे रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है जिस कारण लोगों की नजर लगातार सोने-चाँदी की कीमतों पर टिकी हुई हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 14, 2025 10:53
Gold - Silver Price Today (Image - Canva)

Gold Price Today: सावन का पहला सोमवार और सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। सोमवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई है। ग्लोबल स्तर पर बढ़ते व्यापार तनाव और निवेशकों की सोने में सुरक्षित निवेश की भावना के कारण पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं आज यानी 14 जुलाई को सोने और चाँदी की कीमतें क्या हैं…

24 कैरेट सोने ने पार किया ₹97,500 का स्तर

14 जुलाई 2025 को, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट शुद्ध सोना ₹97,511 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। यह कीमत पिछले कुछ दिनों की तुलना में अधिक है और यह दिखाता है कि बाजार में सोने की मांग फिर से जोर पकड़ रही है।

---विज्ञापन---

वहीं, 23 कैरेट सोना ₹97,121, 22 कैरेट ₹89,320, 18 कैरेट ₹73,133, और 14 कैरेट सोना ₹57,044 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। यह सभी दरें टैक्स और मेकिंग चार्ज को छोड़कर हैं, यानी बाजार में फाइनल दाम इससे थोड़े अधिक हो सकते हैं।

चांदी बनी रिकॉर्ड तोड़ – कीमत ₹1,10,290 प्रति किलो

चांदी की बात करें तो इसने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹1,10,290 प्रति किलो पर पहुंच गई है, जो अब तक का उच्चतम स्तर माना जा रहा है। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी के दाम ₹1,14,000 प्रति किलो के पार निकल चुके हैं।

---विज्ञापन---

चांदी की तेज़ी का एक कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी मजबूत मांग है। साथ ही इंडस्ट्रियल और निवेश दोनों तरह की डिमांड में उछाल से चांदी की कीमतें रिकॉर्ड बना रही हैं।

पिछले सत्र में भी रहा सोने-चांदी में उछाल

शुक्रवार, 11 जुलाई को, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में ₹700 प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखी गई थी, जिससे सोना ₹99,370 पर पहुंच गया था। यह तेजी ग्लोबल स्तर पर बढ़ते व्यापार तनाव और निवेशकों की सोने में सुरक्षित निवेश की भावना के कारण आई। वहीं, चांदी भी ₹1,500 बढ़कर ₹1,05,500 प्रति किलो हो गई थी।

सोने और चाँदी में तेजी का रुख

वायदा कारोबार की बात करें तो एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने की कीमत ₹540 बढ़कर ₹97,231 प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें कुल 12,125 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह, सितंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमत ₹1,762 बढ़कर ₹1,10,885 प्रति किलो हो गई है।

First published on: Jul 14, 2025 10:53 AM

संबंधित खबरें