---विज्ञापन---

ताजा खबर

Influenza B वायरस की चपेट में टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी, जानें इस रोग के लक्षण और इलाज

Influenza B Virus: टीवी एक्ट्रेस और दो बच्चों की मां देबिना बनर्जी इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हो गई हैं। देबिना अपने पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ फैमिली हॉलिडे मनाने के लिए श्रीलंका गई थीं। वहां से लौटने के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सुधार न होने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो […]

Author Edited By : Bhola Sharma
Updated: Mar 1, 2023 22:43
Influenza B Virus, What Is Influenza B Virus, TV Actress Debina Bonnerjee, Influenza B Virus Symptoms, Influenza B Virus Treatment, Types of Influenza Virus
देबिना अपने पति गुरमीत के साथ श्रीलंका गई थीं, तभी वे संक्रमित हुईं।

Influenza B Virus: टीवी एक्ट्रेस और दो बच्चों की मां देबिना बनर्जी इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हो गई हैं। देबिना अपने पति और अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ फैमिली हॉलिडे मनाने के लिए श्रीलंका गई थीं। वहां से लौटने के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। सुधार न होने पर उन्होंने टेस्ट कराया तो इस बीमारी का पता चला है।

रिकवर हो रहीं देबिना

देबिना को अपने परिवार के सदस्यों से दूर रहने की सलाह दी गई है। उनके प्रवक्ता ने कहा कि वह पहले से ही सावधानी बरत रही थीं और ठीक होने वाली हैं। उन्होंने कहा, देबिना को जुकाम था। लेकिन जब वह ठीक नहीं हुई तो उन्होंने परीक्षण कराया और पता चला कि उन्हें इन्फ्लूएंजा बी वायरस है।

---विज्ञापन---

इन्फ्लुएंजा बी वायरस क्या है?

इन्फ्लुएंजा, जिसे आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है। फ्लू वायरस के कारण फेफड़े में संक्रमण हो जाता है। इन्फ्लुएंजा तीन तरह के होते हैं। ए, बी और सी। ए और बी समान हैं। लेकिन इन्फ्लूएंजा बी मनुष्य से मनुष्य में फैलता है।

इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित होने पर 100 डिग्री फारेनहाइट के ऊपर बुखार बना रहता है। यह अत्यधिक संक्रामक है और अधिक गंभीर मामलों में रोगी की मौत भी हो जाती है।

---विज्ञापन---

इन्फ्लुएंजा बी वायरस के लक्षण

इन्फ्लूएंजा संक्रमण का जल्द पता लगने से वायरस को घातक होने से रोका जा सकता है। इन्फ्लुएंजा बी वायरस के सामान्य लक्षण हैं-

  • बुखार
  • ठंड लगनागले में खराश
  • खांसी
  • नाक बहना और छींक आना
  • थकान
  • मांसपेशियों में दर्द और शरीर में दर्द

इन्फ्लुएंजा बी वायरस उपचार

इन्फ्लुएंजा बी के लक्षण दिखने पर पर्याप्त आराम करना चाहिए और तरल पदार्थ लेना चाहिए। गंभीर होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

First published on: Mar 01, 2023 10:37 PM

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.