ODI World Cup 2023 IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई नजर आ रही है। चोट के चलते हार्दिक पांड्या पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। तो वहीं, प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार यादव का चोटिल होना और ईशान किशन को मधुमक्खी का काटना भी टीम को थोड़ी परेशानी में डाल रहा है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में रोहित किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं।
प्लेइंग इलेवन को लेकर मुश्किल में टीम इंडिया
आज का मैच भारत के लिए काफी अहम है अगर आज जीते तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो जाएगी। लेकिन फिलहाल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कल प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी टीम के लिए बुरी खबर आई।
क्योंकि सूर्यकुमार यादव को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी तो वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अगर सूर्यकुमार ठीक होते है तो प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी डिपार्टमेंट को और ज्यादा मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ : रोहित शर्मा के लिए खास आज का मैच, हासिल कर सकते हैं एक बड़ा कीर्तिमान
दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। विश्व कप 2023 में अभी तक ये दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी है। प्वाइंट्स टैबल पर न्यूजीलैंड पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। अगर आज टीम इंडिया जीत जाती है तो वो प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी।
वनडे इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 116 वनडे मैच खेले गए है। जिसमें 58 में भारत और 50 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है, लेकिन जब बात विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की आती है तो यहां पलड़ा न्यूजीलैंड का भारी हो जाता है। विश्व कप इतिहास में इन दोनों टीमों की भिड़ंत 9 बार हुई है। जिसमे से 5 में न्यूजीलैंड और 3 में भारत ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।