---विज्ञापन---

Uncategorized

iPhone 17 और iPhone 17 Air का डिजाइन होगा खास; दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी सीरीज

iPhone 17 and iPhone 17 Air Design: Apple का अपकमिंग फोन iPhone 17 और iPhone 17 Air नए डिजाइन और 3nm A19 चिपसेट के साथ आएगा। लीक्स के अनुसार, iPhone 17 Air में कैमरा स्ट्रिप डिजाइन होगा, जबकि बेस मॉडल में स्क्वायर कैमरा बंप मिलेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 25, 2025 11:54
iPhone 17 Pro

iPhone 17 and iPhone 17 Air Design: Apple ने हाल ही में नया iPhone SE लॉन्च किया है, लेकिन अब सभी की निगाहें iPhone 17 सीरीज पर टिकी हुई हैं। यह कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसे सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब तक इस डिवाइस को लेकर बहुत सी लीक सामने आई है। हाल ही में आई एक लीक से पता चला है कि इस बार iPhone 17 और iPhone 17 Air के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हाल ही में आई नई लीक में पता चला है कि दोनों मॉडल्स का लुक और स्पेसिफिकेशन्स काफी अलग होंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।

iPhone 17 सीरीज में होंगे बड़े बदलाव

हाल ही में आई नई रिपोर्ट्स में पता चला है कि iPhone 17 के बेस और प्रो मॉडल्स में बड़ा अंतर होगा। अब तक के iPhones में बेस और प्रो वेरिएंट्स में हल्का सा अंतर रहता था, लेकिन इस बार यह अंतर बहुत बड़ा हो सकता है। नई CAD रेंडरिंग्स के अनुसार iPhone 17 Air में कैमरा स्ट्रिप डिजाइन होगा, जबकि बेस मॉडल स्क्वायर कैमरा बंप देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

Apple iPhone 17 Air Price and Features

नई लीक में क्या खास?

टेक लीकर Majin Bu ने बताया कि 2025 में आने वाले iPhones को डिजाइन के आधार पर आसानी से पहचाना जा सकेगा। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में iPhone 17 और 17 Air के संभावित डिजाइन को दिखाया गया है। इसमें एक मॉडल में सिंगल वर्टिकल कैमरा स्ट्रिप तो दूसरे में बड़ा कैमरा आइलैंड देखा गया है।

---विज्ञापन---

iPhone 17 और 17 Air के संभावित फीचर्स

  • दोनों डिवाइस में नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। बेस मॉडल iPhone 16 की तरह स्क्वायर कैमरा बंप के साथ आ सकता है, जबकि iPhone 17 Air में कैमरा स्ट्रिप होगी।
  • फोन के फ्रेम को हल्का और मजबूत बनाने के लिए अल्यूमिनियम चेसिस का उपयोग किया जाएगा।
  • चिपसेट की बात करें तो इन डिवाइस में 3nm A19 चिपसेट होगा, जो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा।
  • वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इस बार iPhone 17 और 17 Air में 48MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
  • इसके अलावा दोनों मॉडल्स में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हो सकता है। वहीं प्रो मॉडल्स में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Sim Card Fraud: सावधान! नकली सिम कार्ड फ्रॉड पर DoT की चेतावनी, ऐसे करें पहचान और बचाव

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 25, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.