Misbehavior with women in Dandiya Night festival: नवरात्रि के मौके पर देश भर में दुर्गा पूजा के पंडालों के साथ डांडिया का आयोजन किया जा रहा था, जो कि नवरात्रि के बाद अभी तक लोग उत्साह के साथ ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद में एक सोसाइटी में आयोजित डांडिया नाइट के उत्सव में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। देखते ही देखते कार्यक्रम का संगीतमय माहौल मातम में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क नाम की सोसायटी में बीते सोमवार की रात को डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया था, इसी आयोजन में कुछ बाहरी व्यक्तियों की ओर से महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई, जिसके बाद बढ़े मामले के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई।
देर रात डांडिया उत्सव में पहुंचे बाहरी लोग, महिलाओं से की अभद्रता
मामले को लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार, ग्रेटर फरीदाबाद के प्रिंसेस पार्क नामक सोसायटी में जब डांडिया उत्सव का माहौल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, तब देर रात तकरीबन 12 बजे बाहरी लोग डंडिया उत्सव में दाखिल हुए और तब आधी रात को करीब 12 बजे बाहर से कुछ लोग आए और वहां मौजूद दो आयोजक महिलाओं को अपने साथ डांस करने के लिए मजबूर करने लगे लेकिन दोनों महिलाओं ने इससे इनकार कर दिया। मामला यहीं नहीं रुका, इसके बाद उन बाहरी लोगों ने स्थानीय महिला को डांस करने के लिए कहा और उनसे मोबाइल नंबर मांगना शुरू कर दिया।
पति ने किया विरोध तो दिया धक्का, बेटे के फाड़े कपड़े
महिला के साथ हो रही इस हरकत को देखकर वहां मौजूद महिला के पति ने इसका विरोध किया तो बाहर से आए लोगों ने महिला के पति को धक्का दे दिया। इस बर्ताव से बाद प्रेम मेहता के पुत्र रुद्र ने अपने माता-पिता के साथ इस तरह की बदसलूकी को देखकर उसका विरोध किया तो बाहरी बदमाश युवकों ने प्रेम मेहता के पुत्र रुद्र के कपड़े फाड़ दिए। इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने बताया कि इस घटना में सोसायटी के निवासी लक्की बाहर से आए संदीप खटाना और उसके दोस्तों का इस हरकत में साथ दे रहा था।
अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत
घटना के बाद आधी रात को प्रेम मेहता को अचेतावस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर बीपीटीपी थाना पुलिस ने मृतक प्रेम मेहता के पुत्र रुद्र मेहता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त मौके पर आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया।