---विज्ञापन---

Anupamaa Spoiler Alert 19 July: गुरु मां ने धारण किया रौद्र रूप, अनुपमा को अपनी उंगलियों पर नचाने की खाई कसम

Anupamaa Spoiler Alert 19 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जहां एक तरफ माया के कारण अनुपमा ने अमेरिका का सपना तोड़ दिया। वहीं गुरु मां ने भी ठान लिया है कि वह अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करके रहेंगी। इस कड़ी में आने वाले एपिसोड में भी जबरदस्त […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Jul 19, 2023 11:56
Share :
Anupamaa Spolier Alert 19 july
Anupamaa Spolier Alert 19 july

Anupamaa Spoiler Alert 19 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जहां एक तरफ माया के कारण अनुपमा ने अमेरिका का सपना तोड़ दिया। वहीं गुरु मां ने भी ठान लिया है कि वह अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करके रहेंगी। इस कड़ी में आने वाले एपिसोड में भी जबरदस्त धमाके देखने को मिलने वाले हैं।

अनुपमा को करेगी बर्बाद (Anupamaa Spoiler Alert 19 July)

‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपनी गलती पर बार-बार सफाई देती है लेकिन मालती देवी का दिल नहीं पिघलता। वह सबके सामने ऐलान करती हैं कि वह अनुपमा को बर्बाद करके रहेंगी। मालती देवी चेतावनी देती है कि तुम्हें ऐसा बर्बाद करूंगी कि बर्बादी भी कांप जाएगी। इसके बाद नकुल मालती देवी को समझाने की कोशिश करेगा कि अनुपमा ने मजबूरी में आकर यह सब किया लेकिन मालती देवी उसकी कोई बात नहीं मानेंगी।

---विज्ञापन---

मालती देवी बनी विलेन

मालती देवी कहेंगी कि अनुपमा को अपने मां होने पर गुरूर है। उसे लगता है कि उसका मां होना सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन यह उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। वहीं दिखाया जाएगा कि अनुज अंकुश से कहता है कि वह नुकसान की भरपाई कर देगा और बात अगर कानूनी लड़ाई की आएगी तो वह उसमें भी अनुपमा का साथ देने के लिए तैयार है। इसके बाद भी शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

https://www.instagram.com/p/Cu3JPYtPek5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e00e68da-0fe6-48bb-a833-dc89cee9a6e0

---विज्ञापन---

 एक्शन मोड में आई गुरु मां

अब शो में दिखाया जाएगा कि डिंपल अनुपमा के खिलाफ अखबार में बयान देगी कि उसने मालती देवी का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। वहीं मालती देवी अनुपमा को ‘शीला की जवानी’ सॉन्ग पर डांस करने के लिए मजबूर करेंगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मालती देवी का अगला एक्शन क्या होता है।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Jul 19, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.