---विज्ञापन---

Uncategorized

20 करोड़ के झांसे में 18 लाख की ठगी, NGO डोनेशन बना नया बहाना

समाज सेवा जैसे पवित्र काम के नाम पर की गई ये ठगी न सिर्फ आर्थिक नुकसान देती है, बल्कि विश्वास को भी तोड़ती है। ऐसे मामलों से सीख लेते हुए अब हमें और सतर्क होने की जरूरत है। किसी भी ऑफर या डील को आंख मूंदकर ना मानें, खासतौर पर जब बात पैसों की हो।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 19:46

साइबर ठग अब लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब तक आपने एटीएम, बैंक और ओटीपी फ्रॉड के किस्से सुने होंगे, लेकिन अब ये ठग समाज सेवा के नाम पर लोगों से करोड़ों का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। भोपाल से सामने आए एक ताजा मामले में ऐसा ही हुआ जहां एनजीओ में डोनेशन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये ऑनलाइन ठग लिए गए।

डोनेशन के नाम पर झांसा

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि कुछ लोगों ने भोपाल और इंदौर में उससे संपर्क किया और कहा कि वे उसे 20 करोड़ रुपये का डोनेशन दिलवाएंगे जो एक एनजीओ के लिए होगा। इस डील को पक्का करने और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उन्होंने उससे किस्तों में 18 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

---विज्ञापन---

पैसे मिलते ही गायब हुए ठग

जैसे ही ठगों को पैसे मिल गए, उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए और किसी भी माध्यम से संपर्क बंद कर दिया। पीड़ित को जब समझ आया कि वह ठगी का शिकार हुआ है तब उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

क्राइम ब्रांच की तगड़ी कार्रवाई

शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की साइबर टीम सक्रिय हो गई। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिसने इंदौर और होशंगाबाद में दबिश देकर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

ठगी का नया तरीका

यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि ठगों ने इस बार एनजीओ और डोनेशन जैसे सामाजिक कार्यों का सहारा लिया जिससे आम लोग जल्दी भरोसा कर लेते हैं। एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, यह तरीका अब तेजी से साइबर ठगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

सावधानी ही बचाव है

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था से ऑनलाइन लेन-देन करते वक्त सतर्क रहें। कोई भी बड़ी रकम ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें और शक होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.