---विज्ञापन---

स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में शुरू होंगे 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’

चंडीगढ़: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों को 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’ समर्पित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण के लिए पहले प्रस्तावित 75 के मुकाबले क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है। मंत्री ने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 12, 2022 19:05
Share :

चंडीगढ़: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोगों को 100 ‘आम आदमी क्लीनिक’ समर्पित किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने शुक्रवार को कहा कि पहले चरण के लिए पहले प्रस्तावित 75 के मुकाबले क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

मंत्री ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘आम आदमी को शीर्ष स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह पहला कदम है।’

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस फ्लैगशिप योजना को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन क्लीनिकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक कर्मचारियों, उपकरणों और बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।

मंत्री ने खुलासा किया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत, ‘आम आदमी क्लीनिक’ राज्य के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा।

---विज्ञापन---

मंत्री ने कहा कि इन क्लीनिकों की स्थापना से, निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को न केवल उनके दरवाजे पर सभी स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे, बल्कि इससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 12, 2022 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.