---विज्ञापन---

पोती को दादी ने दिया खूबसूरत गिफ्ट, वीडियो देख यूजर्स हुए इमोशनल, एक ने लिखा- लौट आया बचपन

Granddaughter Gift to Her Grandmother : इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पोती अपनी दादी को एक गुड़िया देती है। गुड़िया, देखकर बूढ़ी मां को अपना बचपन याद आ जाता है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 27, 2023 13:35
Share :

Granddaughter Gift to Her Grandmother : हिंदी साहित्य में उपन्यास विधा की परम्परा का मार्गदर्शन करने वाले मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी है ‘बूढ़ी काकी’, जिसमें कहा गया है  ‘बुढ़ापा बहुधा बचपन का पुनरागमन हुआ करता है’। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसमें आप भी बुढ़ापे में बचपन लौटते हुए देख सकते हैं।

ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर देखने को मिला है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया है कि एक पोती अपनी दादी को एक गुड़िया देती है जिसे वह बचपन में हमेशा चाहती थी लेकिन कभी खरीदने में सक्षम नहीं थी।

दादी की आंखों में आए आंसू

पोती अपनी दादी को एक गुड़िया देती है, जिसे वह बचपन में हमेशा चाहती थी, लेकिन कभी खरीदने में सक्षम नहीं थी। इस प्यारे गिफ्ट से उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह तुरंत इसे अपने पति और परिवार के बाकी सदस्यों को दिखाने जाती है।

लौट आया बचपन 

वीडियो में दादी को गुड़िया को खोलते और खुशी के आंसू बहाते हुए दिखाई देती है। फिर वह तुरंत गुड़िया को अपने पति और परिवार के अन्य सदस्यों को दिखाने चली जाती है। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दादी मां का बचपन लौट आया हो, फिलहाल यहां मुस्कुराहट और रोने का पल है। वहीं एक अन्य यूजर ने अपना खुद का अनुभव शेयर करते हुए लिखा केवल एक डॉक्टर ही था, जो मुझे हर्पीस से ठीक कर सका, मैं पिछले 3 वर्षों से इसके साथ रह रहा हूं, अब आपकी दुनिया का आदमी बनने के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।

First published on: Oct 27, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें