Weird News : मच्छर पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। कई बीमारियों का कारण भी मच्छरों को ही माना जाता है। एक महिला के लिए मच्छर उस वक्त मुसीबत बन गए जब वह छुट्टियां मनाने के लिए गई थी। मच्छरों की वजह से महिला की जान आफत में आ गई। महिला अपने पति के साथ डोमिनिकन गणराज्य घूमने गई थी, यहां उसे पहले मच्छरों से परेशान किया फिर दवाओं ने।
37 वर्षीय एमी वेल्स नाम की महिला अपने दोस्त के साथ डोमिनिकन गणराज्य घूमने गई। उसे मच्छरों ने काटा तो पूरे शरीर पर बहुत बड़े दाने हो गए। इसके बाद इस महिला ने एंटीबायोटिक्स दवाएं खा ली। इसके बाद दवाओं का रिएक्शन हो गया और उसकी जान पर बन आई। दरअसल महिला पहले से भी कुछ दवाएं ले रही थी, एंटीबायोटिक्स लेने के बाद रिएक्शन हो गया।
दवाओं का खतरनाक असर
दवाओं का असर इतना खतरनाक था कि कुछ ही दिनों में उसके पूरे शरीर की त्वचा पर छाले पड़ गए। ये छाले इतने खतरनाक थे, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह बुरी तरह जल गई है। इसके बाद महिला की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे दस हफ्ते तक काम से छुट्टी लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। अपनी पीड़ा को बयां कर एमी वेल्स ने कहा कि यह धरती पर नर्क जैसा था। छालों ने मेरे पूरे शरीर को ढक लिया था, यहां तक कि मेरी आंखों और होठो पर भी छाले पड़ गए थे। यह बेहद दर्दनाक था। लोग मुझसे पूछते रहते थे कि क्या मैं आग से जल गई हूं। उसने कहा कि मुझे कभी भी इससे पहले एलर्जी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : कब्र से निकला अजगरों का झुंड, देखकर लोगों की हालत हो गई खराब; देखें वीडियो
दस हफ्ते तक लेनी पड़ी छुट्टी
एमी वेल्स ने कहा कि मैंने डोमिनिकन गणराज्य में मच्छरों के काटने के बाद दवाई ली थी। इसके बाद हम ब्रिटेन के लिए रवाना हो गए। फ्लाइट में ही मुझे रिएक्शन शुरू हो गया, मेरी त्वचा निकलने लगी और बाल झड़ने लगे। किसी तरह मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने बताया कि करीब दस हफ्ते तक मुझे छुट्टी लेनी पड़ी। अब जाकर मैं ठीक हुई हूं लेकिन निशान अभी भी हैं।
यह भी पढ़ें : बच्चे को जन्म देते हुए शार्क का वीडियो वायरल, देखते ही दंग रह गए यूजर्स
महिला ने बताया कि मेरे सिर के बाल झड़ गए, जिससे मैं और दुखी हो गई। डॉक्टर ने बताया कि ऐसा सदमे के कारण हुआ है। मैंने जब अपना चेहरा आईने में देखा तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये मैं ही हूं। हालांकि सदमे से बाहर आने के लिए एमी वेल्स ने अपने दोस्त से शादी कर ली है। जो हुआ उसे छोड़कर अब हम आगे की जिंदगी जी रहे हैं।