---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

खाना खाते-खाते मालामाल हुई महिला, 10 हजार में से किसी एक की खुलती है किस्मत

Seafood Restaurant : खाना खाने पहुंची महिला के मुंह में अजीब सी चीज पहुंच गई। इस दौरान महिला ने वेटर पर गुस्सा करने के लिए उसे बुलाया लेकिन तब तक उसे कुछ ही जानकारी मिली। इसके बाद तो वह खुशी से उछल पड़ी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Sep 18, 2024 11:09

Seafood Restaurant : आज कल खाने में कई अजीब तरह की चीजें मिल रही हैं। कभी मेंढ़क मिला तो कभी कटी हुई उंगली निकल आई। इसको लेकर खूब बवाल मच चुका है, कई लोगों पर कार्रवाई भी हो चुकी हैं। अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें सीफूड खाने के दौरान महिला के मुंह में अजीब चीज पहुंच गई। इससे महिला चौंक गई और शिकायत करने के लिए वेटर को बुला लिया लेकिन अगले ही पल उसकी नाराजगी खुशी में बदल गई।

इंग्लैंड की 29 साल की एक महिला सीफूड वाले रेस्तरां में अपना जन्मदिन मनाने के लिए पहुंची थी। उसके साथ परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त थे। महिला का नाम पेजे हॉकिन्स था जो स्टॉरपोर्ट, वॉर्क्स में द क्वेसाइड रेस्तरां में खाना खाने पहुंची थी। महिला ने बताया कि उसके पति जिमी ली ने जब एक मसल्स (सीप) को खाने के लिए काटा तो उसके अंदर एक बेहद कठोर चीज मिली।

---विज्ञापन---

सीप में निकला कुछ ऐसा, उछल पड़ी महिला 

महिला ने बताया कि इसे देखकर हम परेशान हो गए और वेटर को बुलाया। महिला ने कहा कि हम इसे जो सोच रहे थे, ये तो बिलकुल उसका उल्टा निकला। हम तो गुस्सा हो रहे थे कि आखिरकार सीप में ये क्या है लेकिन मैं उस वक्त हैरान रह गई जो मुझे पता चला कि ये दुर्लभ प्राकृतिक मोती था। मैं तो खुश हो गई।

यह भी पढ़ें : पति की गंदी आदत से परेशान दुल्हन ने मांग लिया तलाक, 40 दिन में ही टूट गया सब्र

---विज्ञापन---

10 हजार में से एक सीप में मिलता है मोती

महिला ने इसे अपने दोस्तों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि ये सबसे बड़ा उपहार है। अब महिला का कहना है कि वह इसे बेचकर अपने लिए गहने बनवाने वाली है। महिला ने बताया कि जब हमने इसके बारे में और जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि ये बेहद दुर्लभ था जो शायद 10 हजार में से एक में मिलता है। मैंने बहुत बार सीपें खाई हैं लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : Video: रील बनाते पहाड़ी से गिरी लड़की, वीडियो में बोली-कैसे जिंदा बची वो?

पेजे हॉकिन्स नाम की महिला ने बताया कि जब लोगों को पता चला कि सीप में से मोती निकला है तो सभी इसे देखने के लिए एकत्रित हो गए। होटल कर्मचारी भी इसे देखने के लिए पहुंचे थे। ये मेरे लिए एक बहुत अच्छा वक्त था और मेरा सबसे यादगार जन्मदिन था। मैं इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगी।

First published on: Sep 18, 2024 11:09 AM

संबंधित खबरें