---विज्ञापन---

Republic Day 2024 के जश्न के बीच X पर क्यों ट्रेंड हो रहे Zubair और Nupur Sharma

Why Zubair and Nupur Sharma Trending on X?: X के टॉप पर Nupur Sharma एएलटीन्यूज के फाउंडर Zubair की वजह से ही ट्रेंड कर रही हैं। अब तक इस कीवर्ड के साथ हजारों पोस्ट की जा चुकी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 26, 2024 16:15
Share :
Zubair and Nupur Sharma Trending on X
X पर ट्रेंड कर रहे हैं जुबैर और नुपुर शर्मा

Why Zubair and Nupur Sharma Trending on X? : आज पूरा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है, चारों तरफ जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी सुबह से Republic Day 2024 को लेकर कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। X पर अब तक लाखों पोस्ट Republic Day 2024 के हैशटैग के साथ हुए हैं। वहीं इसी बीच अचानक X पर Zubair और Nupur Sharma ट्रेंड करने लगे। आइये जानते हैं कि X के टॉप पर Zubair और Nupur Sharma ट्रेंड क्यों कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

X पर छाए Zubair और Nupur Sharma

दरअसल, तमिलनाडु सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर Alt News के फाउंडर Mohammed Zubair को कोट्टाई अमीर कम्युनल हार्मोनी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को राज्य में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में Mohammed Zubair को यह अवार्ड दिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद से X पर #Zubair ट्रेंड करने लगा। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि X पर Zubair अकेले ट्रेंड नहीं कर रहे हैं, उसके साथ भाजपा नेता Nupur Sharma भी टॉप पर ट्रेंड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: फिल्म ‘गदर 2’ के ‘मैं निकला…’ गाने पर नाचा Russia, भारत को ऐसे दी गणतंत्र दिवस की बधाई

 

क्यों हो रहें है ट्रेंड?

Nupur Sharma X पर Zubair की वजह से ही ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, जैसे ही अवार्ड लेते हुए Mohammed Zubair की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे X पर Zubair कीवर्ड की ट्रेंड करने लगा। कई लोगों ने Zubair के काम की तारीफ करते हुए उसे इस आवॉर्ड के लिए बधाई दी। वहीं, सेम पोस्ट पर लोगों ने Nupur Sharma को काफी बुरा भला कहा। कई पोस्ट में लोगों ने Nupur Sharma को सपोर्ट करते हुए Zubair के काम की निंदा की है। वैसे इन दोनों कीवर्ड के साथ अब तक 25 से 30 हजार पोस्ट की जा चुकी है और सिलसिला अभी भी जारी है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 26, 2024 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें