गूगल ट्रेंड्स हो या सोशल मीडिया, एजेंल नंबर 777 हर जगह छाया हुआ है. इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया X तक इसी नंबर पर चर्चा छिड़ी हुई है. सब अपनी-अपनी एक्सपर्ट राय दे रहे हैं. लोग ये जानना चाहते हैं कि 777 नंबर इतना वायरल क्यों है? चलिए हम आपको बताते हैं कि ये नंबर क्यों ट्रेंड कर रहा है.
बोइंग-777 से है कनेक्शन
777 नंबर के वायरल होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है जेट सीरीज बोइंग-777-300 ER. फ्रांस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो अपने बोइंग-777 में बड़े बदलाव कर रहा है. इन जेट्स में अब नए लग्जरी इंटीरियर, बेहतर बिजनेस-क्लास सीटें मुहैया करवाई जा रही हैं. एयर फ्रांस पेरिस (CDG) से अटलांटा, बोस्टन, ह्यूस्टन और तेल अवीव जैसी जगहों के लिए बोइंग-777 की उड़ानों में भी इजाफा कर रही है. यात्री इन सभी को लेकर काफी उत्साहित हैं. जिसकी वजह से 777 लगातार ट्रेंड कर रहा है
ये भी पढ़ें: जितना बड़ा स्कैम, उतना इनसेंटिव… कैसे काम करती है साइबर ठगों की दुनिया? आइए एक्सपर्ट से समझते हैं जालसाजी
आध्यात्म से भी जुड़े हैं नंबर 777 के तार
बहुत से लोग 777 नंबर को आध्यात्मिक तौर पर भी देख रहे हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 7 नंबर को लकी माना जाता है. ये पॉजिटिव एनर्जी, नई शुरुआत से जुड़ा है. कहा जाता है कि अगर किसी को 777 बार-बार दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि उसकी लाइफ में कुछ पॉजिटिव चेंज होने वाला है.
कैसिनो में क्यों जैकपॉट है नंबर 777?
ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो में 777 नंबर को लकी माना जाता है. खिलाड़ियों का मानना है कि ये नंबर उन्हें पक्का जीत दिलाएगा. इसलिए जैसे ही ये नंबर वायरल हुआ तो गेमर्स ने मान लिया कि किसी विनर की कहानी सामने आई है. लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स में 777 नंबर भी लिखते हैं, इसके पीछे की वजह है ये मैनिफेस्ट करना कि सब अच्छा होने वाला है.










