---विज्ञापन---

Watch Video: युवक के जज्बे को सलाम कीजिए, जड़ से नहीं हैं दोनों हाथ, फिर भी बिना किसी के सहारे दिखाया पायजामा पहनकर

Watch Video: man no hands showed himself wearing pajama: हिम्मत और जज्बा बहुत बड़ी चीज है। अगर किसी ने इन शब्दों की ताकत को पहचान लिया तो वो भी पहाड़ का सीना चीरने वाले दशरथ मांझी की तरह हर बड़ा काम कर सकता है। किसी भी असंभव काम को करने के लिए हिम्मत और जज्बे […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 6, 2023 13:02
Share :
Watch Video: युवक के जज्बे को सलाम कीजिए, जड़ से नहीं हैं दोनों हाथ, फिर भी बिना किसी के सहारे दिखाया पायजामा पहनकर

Watch Video: man no hands showed himself wearing pajama: हिम्मत और जज्बा बहुत बड़ी चीज है। अगर किसी ने इन शब्दों की ताकत को पहचान लिया तो वो भी पहाड़ का सीना चीरने वाले दशरथ मांझी की तरह हर बड़ा काम कर सकता है। किसी भी असंभव काम को करने के लिए हिम्मत और जज्बे का होना बहुत जरूरी है। इसी जज्बे की एक बानगी इंस्टाग्राम पर देखने को मिली। जिसमें एक शख्स के जड़ से ही दोनों हाथ नहीं हैं। इसके बावजूद वो सभी काम करता है, जैसे कोई समान्य व्यक्ति करता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बिना किसी की मदद के पायजमा पहनकर दिखाता है।

 बिना किसी के सहारे दिखाया पायजामा पहनकर

इंस्टाग्राम पर अपलोड इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स के दोनों हाथ नहीं है। इसके बावजूद ये सारे काम खुद ही करता है। किसी तरह की लचारी नहीं है। इसके साथ ही वो समान्य लोगों की तरह अपने फॉलोवर्स को बिना किसी के सहारे के पायजामा पहनकर दिखाता है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि शख्स बेड पर रखे पायजामे को सबसे पहले अपने पैर से उठाता है, इसके बाद अपने दोनों पैरों को पीछे की तरफ मोड़कर पायजामा पहन लेता है।

---विज्ञापन---

देखिए वीडियो..

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ramesh_Bishnoi (@ramesh_vishnoi_121)

हर कोई इस शख्स के जज्बे को सलाम करने पर मजबूर

इंस्टाग्राम पर इस शख्स की वीडियो देखने के बाद हर कोई इस शख्स के जज्बे को सलाम करने पर मजबूर हो गया है। इस वीडियो को अबतक कई लाख लोग देख चुके हैं। साथ ही हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा कीं। एक शख्स ने लिखा कि ये मेरे लिए प्रेरणादायक है। मैं आपका ऑटोग्राफ लेना चाहता हूं। वहीं कई यूजर्स शख्स के जब्बे और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। बता दें रमेश विश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सैकड़ों वीडियो डाल रखे हैं। इसमें ये सभी को बताते है कि वो दोनों हाथ ना होने के बावजूद रोज की एक्टिविटी कैसे करते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 06, 2023 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें